राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर में रबी उपार्जन हेतु लॉटरी से महिला स्व-सहायता समूह का चयन

29 मार्च 2024, जबलपुर: जबलपुर में रबी उपार्जन हेतु लॉटरी से महिला स्व-सहायता समूह का चयन – जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को  रबी उपार्जन के तहत मझौली तहसील में खरीदी केंद्रों की जिम्मेदारी देने महिला स्व-सहायता समूहों का चयन कलेक्ट्रेट में लॉटरी के माध्यम से किया गया।        

कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के अनुसार सीईओ जिला पंचायत द्वारा रबी उपार्जन कार्य के लिये महिला स्व-सहायता समूहों की सूची प्रेषित की गई थी। प्रेषित सूची में तहसील मझौली में 15  पात्र महिला स्व-सहायता समूहों के आवेदन प्राप्त हुए थे। ऐसी स्थिति में उपार्जन कार्य मे पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुये 5 महिला स्व-सहायता समूहों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। जिसमें सौभाग्यवती स्व सहायता समूह ग्राम तपा, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह ग्राम हथलेवा, जय दुर्गा स्व-सहायता समूह ग्राम जमुनिया, नर्मदा स्व-सहायता समूह ग्राम दर्शनी और धरा महिला आजीविका ग्राम संगठन ग्राम खमरा की स्व-सहायता समूह हैं। चयनित पांचों स्व-सहायता समूह द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता किये जाने अथवा संतोषप्रद कार्य न किये जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची के रूप में दो स्व-सहायता समूहों का चयन भी लॉटरी के माध्यम से किया गया।  

उपार्जन केन्द्र संचालन के लिये तहसील पनागर में कुल 6 महिला स्व-सहायता समूहों के आवेदन प्राप्त  हुए  एवं 6 महिला स्व-सहायता समूहों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बिना लॉटरी की आवश्यकता के सभी 6 महिला स्व-सहायता समूहों का चयन किया गया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि उपार्जन कार्य के लिये चयनित महिला स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण सुनिश्चित  करें , इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे उपार्जन नीति के अनुसार कार्य करेंगे, उपार्जन सही ढंग से हो, इसमें लापरवाही न करें, यदि कहीं गड़बड़ी होती है तो संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा सीरी, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम सहित सभी संबंधित अधिकारी व महिला स्व-सहायता समूह की संचालिका  महिलाएं उपस्थित थीं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement