देसी डिप्लोमा कोर्स की तीसरी एवं चौथी बैच का संयुक्त शुभारम्भ
2 अप्रैल 2022, इंदौर । देसी डिप्लोमा कोर्स की तीसरी एवं चौथी बैच का संयुक्त शुभारम्भ – कीटनाशक एवं उर्वरक के नए लायसेंस बनाने हेतु मैनेज हैदराबाद के मार्गदर्शन में तैयार किए गए 48 सप्ताह के देसी डिप्लोमा कोर्स की उज्जैन जिले की तीसरी एवं चौथी बैच का उज्जैन में आज संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री आर पी शर्मा थे। विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक श्री पी एस जामोद,उपसंचालक कृषि श्री आर पी एस नायक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा एवं प्राचार्य कृषक प्रशिक्षण केंद्र श्री बी एस जमरा, सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश राठौर कृषि आदान विक्रेता संघ के सचिव श्री संजय रघुवंशी उपस्थित थे ।
इस मौके पर श्री आर बी जाटव, फेसिलेटर श्री पी सी केवड़ा श्री अविनाशसिंह परिहार,श्री कमल मालवीय ,कृषि आदान विक्रेता संघ के सचिव श्री संजय रघुवंशी, कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं दोनों बैच के 80 अभ्यर्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री यज्ञेश शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री पी सी केवड़ा ने किया।