खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए आवेदन आमंत्रित
16 जून 2025, खंडवा: खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए आवेदन आमंत्रित – ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना ‘ अन्तर्गत जिले में 175 व्यक्तिगत इकाइयों के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उपसंचालक उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने पर लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये मशीनरी एवं तकनीकी सिविल कार्य पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, छः माह का बैंक स्टेटमेंट, पता सत्यापन हेतु बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस बिल, नगर निकाय टैक्स के साथ आवेदन कर सकते है।
योजना के अंतर्गत निजी सूक्ष्म उद्यमों के लिए पात्रता – योजना के अंतर्गत निजी सूक्ष्म उद्यमों के लिए पात्रता अनुसार आवेदक के पास उद्यम के स्वामित्व का अधिकार होना चाहिए, आवेदक 18 वर्ष से अधिक का होना चाहिए और कम से कम 8वीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। एक परिवार से केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा। जिले को 2 समूह इकाइयों के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिसमें स्वयं सहायता समूह, एफ.पी.ओ., कोऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा आवेदन किये जा सकते हैं।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशिष्ट वित्तीय सहायताएं – उपसंचालक उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश उद्योग संवर्धन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो के लिए विशिष्ट वित्तीय सहायताओं में खाद्य प्रसंसकरण उद्योगों की स्थापना, आधुनिकीकरण, तकनीकी उन्नयन हेतु प्लाट एवं मशीनरी एवं भवन में किये गये निवेश का 25 प्रतिशत लागत पर अनुदान उपलब्ध होगा तथा अनुदान की अधिकतम सीमा राशि 2.50 करोड़ रूपये होगी। यह सहायता 25 करोड़ तक निवेश करने वाली इकाइयों के लिये उपलब्ध होगी, परन्तु अनुदान 2.50 करोड़ से अधिक नहीं होगा। अनुदान सहायता प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन www.mphorticulture.gov.in किया जा सकता है। वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण द्वारा समय-समय पर बैंकों से मूल्यांकित एवं ऋण पोषित परियोजनाओं से लागत पूंजी अनुदान प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त करेंगे । उपसंचालक उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया गया कि आवेदनों के परीक्षण एवं स्वीकृति के लिए उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण म.प्र. भोपाल द्वारा आवेदनों का परीक्षण कराकर स्वीकृति जारी की जायेगी। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए उप संचालक उद्यानिकी विभाग खंडवा में सम्पर्क कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: