ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डिगरसे सेवानिवृत्त
01 जून 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डिगरसे सेवानिवृत्त – कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , विकास खंड पांढुर्ना में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री किशोर डिगरसे 31 मई को सेवा निवृत्त हो गए। उनकी सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया , जिसमें श्री डिगरसे का शॉल , श्रीफल और उपहार देकर सम्मान किया गया। इस आयोजन में श्री जितेंद्र सिंह , उप संचालक कृषि , छिंदवाड़ा ,उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन श्री विजय पराडकर , सहायक संचालक श्री दीपक कुमार चौरसिया , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुनील गजभिए ,श्री विनोद लोखंडे , समाजसेवी श्री हसमुख भाई शाह एवं श्री कृष्ण कुमार डोवने सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।इस मौके पर वरिष्ठ कृषक श्री गिरधारी पाटिल, उन्नतशील कृषक श्री नाथू सिंह धुर्वे एवं राज्य स्तरीय प्रथम कृषक पुरस्कार प्राप्त श्री नरेंद्र ठाकरे का भी स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री डिगरसे की 1982 में पांढुर्ना विकासखंड में पद स्थापना हुई तब से 16 वर्षों तक विकास खंड के विभिन्न केंद्रों में कार्य किया और इसके बाद विकास खंड मुख्यालय में 26 वर्ष तक सेवा देकर किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाया।