राज्य कृषि समाचार (State News)

राईजिंग राजस्थान प्री समिट: कृषि में तकनीकी नवाचार और निवेश पर होगी चर्चा, 19 हजार करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त

25 अक्टूबर 2024, जयपुर: राईजिंग राजस्थान प्री समिट: कृषि में तकनीकी नवाचार और निवेश पर होगी चर्चा, 19 हजार करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त –  राजस्थान के कृषि क्षेत्र में निवेश और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 24 अक्टूबर को जयपुर के होटल मैरियट में ‘राईजिंग राजस्थान’ प्री समिट का आयोजन होगा। इस आयोजन में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के विशेषज्ञ किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के उपयोग पर मंथन करेंगे।

कृषि से जुड़े 19 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

राज्य सरकार के अनुसार, प्री समिट से पहले 19,382 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें 693 निवेशक कृषि विपणन से जुड़े हैं, जबकि 121 उद्यानिकी, 23 कृषि, 9 जैविक प्रमाणीकरण, 4 बीज निगम, 3 मत्स्य विभाग और 2 सहकारिता विभाग से जुड़े निवेश प्रस्ताव शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

प्री समिट में प्रमुख सत्रों की रूपरेखा

समिट में लगभग 350 निवेशक और वक्ता हिस्सा लेंगे। दो मुख्य सत्र आयोजित किए जाएंगे:

  1. किसानों की आय बढ़ाने और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने पर चर्चा
  2. कृषि में तकनीकी नवाचार और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर विचार-विमर्श

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव डॉ. देवेश चर्तुवेदी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस आयोजन में निजी क्षेत्र की भागीदारी से राज्य के कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement8
Advertisement

दिसंबर में आयोजित होगी मुख्य राईजिंग राजस्थान समिट

मुख्य राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर 2024 के बीच जयपुर में होगा। इसे राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (BIP) और RIICO के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement