राज्य कृषि समाचार (State News)

24 अक्टूबर को जयपुर में होगा कृषि और सम्बद्ध विभागों का राइजिंग राजस्थान प्री समिट

19 अक्टूबर 2024, जयपुर: 24 अक्टूबर को जयपुर में होगा कृषि और सम्बद्ध विभागों का राइजिंग राजस्थान प्री समिट – राइजिंग राजस्थान ग्लोबल प्री समिट 2024 के तहत 24 अक्टूबर को कृषि और सम्बद्ध विभागों की प्री समिट का आयोजन जयपुर के होटल मेरियट, दुर्गापुरा में किया जाएगा। इसका उद्देश्य राज्य को निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस आयोजन से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य और सहकारी विभागों में निवेश को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने बताया कि इस प्री समिट के लिए अब तक 527 निवेशकों से 17,754 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू प्राप्त हो चुके हैं। इनमें कृषि विपणन, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य और जैविक प्रमाणीकरण संस्थाओं के साथ-साथ राजस्थान राज्य बीज निगम के प्रस्ताव शामिल हैं।

शुक्रवार को पंत कृषि भवन में आयोजित एक बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और समिट को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 की प्रमुख जानकारी: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का मुख्य आयोजन 9-11 दिसंबर को जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और रीको के सहयोग से किया जा रहा है।

बैठक में आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements