राज्य कृषि समाचार (State News)

टीकमगढ़ में गठित एफपीओ/सीबीबीओ की समीक्षा बैठक संपन्न

02 जनवरी 2025, टीकमगढ़: टीकमगढ़ में गठित एफपीओ/सीबीबीओ की समीक्षा बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में  गत दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में गठित एफपीओ/सीबीबीओ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने जिले  में गठित सभी एफपीओ के सीईओ एवं बोर्ड ऑफ डिरेक्टर से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश  दिए ।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम 10,000 एफपीओ परियोजना अंतर्गत गठित एफपीओ, ब्लॉक जतारा, पलेरा, टीकमगढ़, बलदेवगढ़ एवं जिले के अन्य योजना एवं विभागों के समन्वय से गठित एफपीओ की समीक्षा के दौरान सभी को नैनो यूरिया उपयोग करवाने एवं प्राकृतिक खेती करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने मछली पालन तथा डेयरी एफपीओ के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा एनडीएफडीसी से उपस्थिति श्री मन मिश्रा द्वारा भी मधुमक्खी पालन के संबंध  में जानकारी दी  गई ।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ श्री शिवमोहन गिरी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री मिर्ज़ा फेजल बैग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर के पस्तोर, उपसंचालक कृषि श्री एके शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख वैज्ञानिक डॉ वीएस किरार, लीड बैंक मैनेजर श्री के एन आर, डीडीए विटनरी श्री आरके जैन, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय रोहित, कृषि महाविधालय से डॉ शिवरतन, एसआरएलएम डीपीएम श्री देवेंद्र श्रीवास्तव, वॉटरशेड से श्री गोविंद वर्मा, मध्यभारत कंसोर्टियम भोपाल से श्री नीतेश चतुर्वेदी,  आईएसईडी भोपाल दीपक शर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं एफपीओ के बोर्ड सदस्य, सीईओ उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement