टीकमगढ़ में कृषि एवं अनुषंगी विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
02 अक्टूबर 2024, टीकमगढ़: टीकमगढ़ में कृषि एवं अनुषंगी विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न – गत दिवस कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कृषि महाविद्यालय में कृषि एवं अनुषंगी विभागों के मैदानी अमले की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ डी.एस. तोमर, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डाॅ व्ही.एस. किरार, कृषि विभाग के उप संचालक श्री अशोक शर्मा, परियोजना संचालक आत्मा श्री भरत राजवंशी एवं जिले के कृषि, उधानिकी, सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने रबी सीजन में खाद, बीज की समय पर उपलब्धता, सुचारू वितरण, डीएपी की संभावित कमी को दृष्टिगत रखते हुए इसके विकल्प के रूप में एनपीके, एसएसपी, खाद का प्रयोग, निर्धारित दरों पर आदान सामग्री का विक्रय, किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने, सोयाबीन उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन कराने के साथ साथ कृषक हित में अन्य सख्त एवं विस्तृत निर्देश दिए गए। बैठक में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसल विविधिकरण पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: