सीसीआई को समर्थन मूल्य पर कपास बेचने हेतु पंजीयन 30 सितंबर तक
24 सितम्बर 2025, झाबुआ: सीसीआई को समर्थन मूल्य पर कपास बेचने हेतु पंजीयन 30 सितंबर तक – भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) द्वारा कपास मौसम वर्ष 2025-26 हेतु किसानों का पूर्व स्व-पंजीकरण एवं पंजीकृत किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग करने हेतु नई पहल शुरू की गई है , ताकि कपास खरीदी कार्य सुचारू एवं निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जा सके। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
उप संचालक कृषि , झाबुआ श्री एन. एस. रावत ने बताया कि इस पहल के तहत किसान भाई अपने स्वयं के पंजीकृत मोबाइल पर एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से “कपास किसान” विकसित किया गया है , जिस पर पंजीयन कर समर्थन मूल्य पर कपास विक्रय की सुविधा का लाभ ले सकते हैं । अतः जिले के समस्त कपास उत्पादक किसान भाईयो से अपील की जाती है कि समर्थन मूल्य पर कपास विक्रय करने हेतु अपने स्वयं के पंजीकृत मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर “कपास किसान” एप अपलोड कर कपास का पंजीयन कर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लें । पंजीयन किसान स्वयं के पंजीकृत मोबाइल पर “कपास किसान” एप्लिकेशन पर 30 सितम्बर 2025 तक पंजीयन कर सकते हैं ।
भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) द्वारा कपास उत्पादक किसानों के लिये समर्थन मूल्य पर कपास विक्रय की सुविधा का लाभ लेने के लिये “कपास किसान” एप्लिकेशन पर पंजीयन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे पंजीकृत किसानों द्वारा कपास विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग सुचारू और निर्बाध कपास खरीद सुनिश्चित की जा सकेगी । भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) द्वारा 15 अक्टूबर 2025 से सभी केंद्रों पर कपास की खरीद शुरू किया जाना है। इस ऐप के माध्यम से किसान अपने आधार नम्बर का इस्तेमाल करके अपना पंजीकरण करा सकेंगे और कपास की बुआई के रकबे के साथ-साथ अपनी जमीन के रिकार्ड का विवरण भी अपलोड कर सकेगें। अंतिम पंजीकरण जमा करने के बाद, राज्य सरकार के नामित अधिकारियों द्वारा सत्यापन और अनुमोदन की कार्यवाही की जाएगी। अनुमोदन के बाद ही पंजीकरण अंतिम माना जाएगा, जिससे किसान सीसीआई को कपास बेच सकेंगें।
जिले कपास उत्पादक किसानों से अपील की जाती है कि सीसीआई को शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य मध्यम रेशे वाले कपास हेतु रु 7710/- एवं लम्बे रेशे वाले कपास हेतु रू. 8110 प्रति क्विंटल पर कपास विक्रय करने हेतु वे अपने स्वयं के पंजीकृत मोबाईल पर कपास किसान एप्लीकेशन अपलोड कर पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 के पूर्व पंजीयन करना सुनिश्चित करें , ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकें ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture