राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान की भूमि होगी और हरी-भरी: प्रदेश में रोपे जाएंगे 30 हजार पौधे, मिशन मोड में जुटे अधिकारी

25 जुलाई 2025, भोपाल: राजस्थान की भूमि होगी और हरी-भरी: प्रदेश में रोपे जाएंगे 30 हजार पौधे, मिशन मोड में जुटे अधिकारी – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर चल रहे ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत हरियाली तीज के मौके पर रविवार को कृषि और उद्यानिकी विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर कृषि भवन के आत्मा सभागार में गुरुवार को एक बैठक हुई।

कार्य योजना पर चर्चा

संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी ने बैठक में सभी कृषि अधिकारियों के साथ कार्य योजना साझा की और लक्ष्य की 100% प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बताया कि पौधारोपण का जिम्मा अलग-अलग अधिकारियों को सौंपा गया है। इनमें शामिल है-

Advertisement
Advertisement

1. उपनिदेशक (उद्यान): 10,000 पौधे
2. सहायक निदेशक (कृषि), बीकानेर: 6,000 पौधे
3. सहायक निदेशक (कृषि), श्रीडूंगरगढ़, नोखा और छत्तरगढ़: प्रत्येक 4,000 पौधे
4. जिला विस्तार अधिकारी, बज्जू: 2,000 पौधे

अब तक लगे 35 हजार से अधिक पौधे

कैलाश चौधरी ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी इस अभियान को मिशन मोड में पूरा करेंगे ताकि हरियाली तीज के दिन अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकें। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर चल रहे अभियान में अब तक 35,000 से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। कृषि-उद्यानिकी विभाग को कुल 68,800 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है।

Advertisement8
Advertisement

हर पौधे का होगा जियो टैगिंग

हरियाली तीज के दिन लगाए जाने वाले 30,000 पौधों को जियो टैग किया जाएगा और इनकी जानकारी ‘हरियालो राजस्थान’ ऐप पर अपलोड की जाएगी ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे और हर पौधे का रिकॉर्ड रखा जा सके।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एस.एस. अग्रवाल, रमेश भाम्भू, लक्ष्मण सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र पहाड़िया, सोमा विश्नोई, ऋतिका शर्मा, मालाराम जाट, भंवर पचार, मनोज सहारण, महावीर गोदारा, कुसुम, हरीश आदि उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement