राज्य कृषि समाचार (State News)

तरु पुत्र रोपण कार्यक्रम में 8 एकड़ में 2100 पौधे रोपे गए  

29 अगस्त 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): तरु पुत्र रोपण कार्यक्रम में 8 एकड़ में 2100 पौधे रोपे गए – गायत्री परिवार द्वारा गत दिनों खंगवाड़ा (जूनापानी) तहसील सनावद स्थित पहाड़ी पर तरु पुत्र रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 2100 पौधों का रोपण किया गया। इस आयोजन में नर्मदा स्वच्छता के लिए प्रतिज्ञारत संत दादा गुरु, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, मान्धाता विधायक श्री नारायण पटेल, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष श्री जगदीश मोरानिया, समाजसेवी श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य अतिथि मंचासीन थे।  

अपने उद्बोधन में संत दादा गुरु ने वृक्षों को ईश्वर का साक्षात् रूप बताते हुए कहा कि जीवंत चैतन्य दर्शन के लिए देव वृक्षों को स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों से फसलों की भी रक्षा होती है। मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट कर पर्यावरण में पेड़ों की महत्ता प्रतिपादित की गई। मंच से उत्कृष्ट समाज सेवा करने वाले  प्रकृति प्रेमी श्री ख्यालीराम सेजगाया  ढंसगांव  को सम्मानित किया गया। बता दें कि  इन्होंने अपने खर्च से अभी तक 12 हज़ार से अधिक पौधों का रोपण किया गया है । समाज सेवा के तहत ग्राम खंगवाड़ा के पूर्व सरपंच श्री विजय रांडवा ने अपने कुएं से पानी और गायत्री परिवार को पौधों की सिंचाई के लिए  कुआं  खोदने हेतु भूमि दान दी गई। वहीं अमृता इरिगेशन इंडिया लि के स्वामी श्री जितेंद्र और श्री विजय पाटीदार द्वारा पौधों की सिंचाई के लिए करीब डेढ़ लाख रु की  इनलाइन प्रदान की गई।

गायत्री परिवार के डॉ के के श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष पर्यावरण के उद्देश्य से तरु पुत्र रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदय विद्यालय के पीछे स्थित पहाड़ी पर 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य  रखा गया है। पहले दिन 8 एकड़ में 2100 पौधे लगाए गए हैं। आगामी दिनों में बाकी स्थानों पर भी  पौधारोपण कर 5100  पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements