मध्य प्रदेश की डोबी सिंचाई परियोजना से 24 गाँव की 20 हजार एकड़ भूमि होगी सिंचित: मुख्यमंत्री श्री चौहान
26 दिसम्बर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश की डोबी सिंचाई परियोजना से 24 गाँव की 20 हजार एकड़ भूमि होगी सिंचित: मुख्यमंत्री श्री चौहान – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विकास की गति को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। किसानों के हित में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये पानी की व्यवस्था की जा रही है। गत रविवार सीहोर जिले के ग्राम डोबी में 106 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत वाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। परियोजना को शीघ्र पूरा किया जायेगा। इससे 24 गाँव की 20 हजार एकड़ कृषि भूमि सिंचित होगी। परियोजना से 4 हजार किसान लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस ग्राम डोबी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्वहन सिंचाई परियोजना से ग्रामीणों के खेतों में पानी पहुँचेगा, जिससे किसान को अच्छी फसल के साथ अच्छी आय भी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों और किसानों की मांग को सहज स्वीकारते हुए मंच से परियोजना में अन्य ग्रामों को जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके लिये 50 करोड़ रूपये अलग से मंजूर किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुँचा कर फसलों की पैदावार बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस परियोजना से अंतिम छोर के किसानों के खेतों तक पानी पहुँचेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किये। सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री वीर सिंह चौहान, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विकास कार्यों से जुड़े ग्रामों के किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद के ढोल पीटने से कुछ नहीं होगा
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )