राजस्थान: जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के निर्देश: जिला कलेक्टर, बूंदी
28 नवंबर 2024, बूंदी: राजस्थान: जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के निर्देश: जिला कलेक्टर, बूंदी – राजस्थान के बूंदी जिले में जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता, उनकी मांग और अधिक आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग और आपूर्ति एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि खाद वितरण की प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखी जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में खाद की अधिक मांग है, वहां प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खाद वितरण की पारदर्शिता के लिए इसकी जानकारी नियमित रूप से कृषि विभाग को उपलब्ध कराई जाए।
सुरक्षा और समन्वय पर जोर:
खाद वितरण के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए सुरक्षा इंतजाम रखने के निर्देश भी दिए गए। सुरक्षा संबंधी आवश्यकता होने पर पुलिस विभाग की सहायता से व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि खाद की आपूर्ति और वितरण की प्रक्रिया पर नजर रखते हुए समय पूर्व ही मांग का आकलन कर लिया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ रवि वर्मा, कृषि विस्तार के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि महेश कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार, डीआर कॉपरेटिव नरेश शुक्ला, उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र पाठक, और प्रमुख उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: