जैन इरिगेशन के गुणवत्तायुक्त एअर आलू बीज कंद
13 सितम्बर 2022, इंदौर: जैन इरिगेशन के गुणवत्तायुक्त एअर आलू बीज कंद – जैन इरिगेशन सिस्टमस लिमिटेड (जेआईएसएल) सन 1995 से उत्तक संवर्धित (टिश्यू कल्चर) पौधों के उत्पादन एवं विक्रय के क्षेत्र में अग्रणी रहा हैI हम केला, अनार, मोसम्बी, कॉफी, काली मिर्च, प्याज एवं अमरूद के उच्च अनुवांशिक शुद्धता युक्त पौधों के बड़े उत्पादक हैं।
चावल और गेहूं के बाद आलू तीसरी मुख्य एवं अति महत्वपूर्ण खाद्य फसल हैI विश्व में आलू उत्पादन में भारत का स्थान दूसरा है परन्तु उत्पादकता काफी कम हैI इसलिए रोग मुक्त एवं उच्च गुणवत्ता युक्त रोपण सामग्री के उपयोग के साथ -साथ आधुनिक सिंचाई एवं फर्टिगेशन पद्धति के उपयोग से उत्पादकता बढ़ाने का अच्छा अवसर है |
जैन एयर आलू – जेआईएसएल ने रोग मुक्त, अनुवांशिक रूप से शुद्ध, मातृ कंद के अनुरूप, अधिक उत्पादन एवं एक समान आकार केआलू बीज कंद उत्पादन हेतु अद्वितीय सात चरणीय विधि विकसित की है (देखें चित्र )
उत्पाद – जैन एयर आलू चार अवस्था में उपलब्ध है (1.) एयर आलू-टी सी, (2.) एयर आलू – ए टी, (3 ) एयर आलू – एस टी जो कि बीज कंपनियों या अनुबंध पर उच्च गुणवत्ता युक्त आलू बीज कंद उत्पादन कराने वालों के लिए उपयुक्त है, जबकि (4 ) एयर आलू – इ जी (जी-1 , जी-2 एवं जी-3) सीधी बुवाई हेतु व्यावसायिक खेती के लिए उपयुक्त है।
एयर आलू – टी सी
• अत्याधुनिक प्रयोगशाला एवं नियंत्रित वातावरण में उत्पादन।
• कृत्रिम परिवेश में पौधे को विशेष मीडिया एवं उत्पादन तकनीक से उगाया जाता है।
• कीट, रोग रहित एवं सशक्त पौधा ।
• 99. 5 प्रतिशत शुद्ध ।
• रोपण उपरांत सुनिश्चित स्थापन ।
• पौधे की एक समान एवं उत्कृष्ट वृद्धि।
• पॉली हाउस व शेड हाउस में कृत्रिम मीडिया, एरोपोनिक्स या हाइड्रोपोनिक विधि में नोडल कटिंग द्वारा सूक्ष्म कंद तैयार करने हेतु उपयोगी।
एयर आलू – ए टी
• एरोपोनिक उत्पादन तकनीक द्वारा नियंत्रित वातावरण में उत्पादन।
• कीट, रोग रहित एवं सशक्त कंद ।
• 99. 0 प्रतिशत शुद्धता ।
• परिपक्व छिलके वाले कंद।
• आदर्श वजन के कंद (3 -5 ग्राम)।
• प्रति कंद एक से अधिक अंकुर।
• सक्रिय कक्षीय कली (एक्सिलरी बड)।
• कवकनाशी द्वारा उपचारित।
• रोपण उपरांत सुनिश्चित स्थापन।
• अच्छा अंकुरण, एक समान एवं उत्कृष्ट वृद्धि ।
• मृदा रहित मीडिया में सूक्ष्म कंद एवं अग्रिम पीढ़ी का बीज उत्पादन के लिए उपयुक्त ।
• हवाई, समुद्री एवं सड़क मार्ग से परिवहन हेतु उपयुक्त पैकिंग ।
एयर आलू – एस टी
• कृत्रिम मीडिया उत्पादन तकनीक द्वारा नियंत्रित वातावरण में उत्पादन ।
• 99. 0 प्रतिशत शुद्धता ।
• परिपक्व छिलके वाले कंद।
• कंद का वजन 2 -15 ग्राम।
• प्रति कंद दो से अधिक अंकुर।
• सक्रिय कक्षीय कली (एक्सिलरी बड)।
• कवकनाशी द्वारा उपचारित।
• रोपण उपरांत सुनिश्चित स्थापन ।
• अच्छा अंकुरण, एक समान एवं उत्कृष्ट वृद्धि।
• अग्रिम पीढ़ी का बीज उत्पादन के लिए उपयुक्त।
• हवाई, समुद्री एवं सड़क मार्ग से परिवहन हेतु उपयुक्त पैकिंग।
एयर आलू – इ जी
• खुले खेत में कम रोग संवाहक एवं बीज क्षेत्र तकनीक द्वारा उत्पादन।
• 98 . 0 प्रतिशत शुद्धता ।
• परिपक्व छिलके वाले कंद ।
• कंद का वजन 25 -55 ग्राम।
• प्रति कंद तीन से अधिक अंकुर।
• सक्रिय कक्षीय कली (एक्सिलरी बड)।
• कवकनाशी द्वारा उपचारित।
• रोपण उपरांत सुनिश्चित स्थापन ।
• अच्छा अंकुरण, एक समान एवं उत्कृष्ट वृद्धि।
• व्यावसायिक आलू उत्पादन के लिए उपयुक्त।
• पीढ़ी-1 ,पीढ़ी-2 एवं पीढ़ी-3 (जी-1, जी-2 एवं जी-3) का बीज उपलब्ध ।
• हवाई, समुद्री एवं सड़क मार्ग से परिवहन हेतु उपयुक्त पैकिंग ।
• *उत्पादन क्षमता 45 – 60 मी. टन प्रति हेक्टेयर (*परिशुद्ध कृषि उत्पादन तकनीक के प्रयोग द्वारा )।
प्रजातियाँ
प्रसंस्करण योग्य : कुफरी चिप्सोना-1 , कुफरी चिप्सोना-3 , कुफरी फ्राई सोना , लेडी रोसेटा ।
खाने योग्य : कुफरी ख्याति , कुफरी बादशाह, कुफरी लवकर , कुफरी सूर्या , कुफरी हिमालिनी , कुफरी मोहन,कुफरी गंगा, कुफरी चंद्रमुखी , कुफरी लीमा , कुफरी नीलकंठ , कुफरी बहार , कुफरी पुखराज, कुफरी ज्योति ।
गुणवत्ता का आश्वासन
• जैन कंपनी में गुणवत्ता जीवन शैली है, हमारे पास उत्तक संवर्धित (टिश्यू कल्चर) पौधों की गुणवत्ता की जांच के लिए आधुनिक उपकरणों एवं योग्य मनुष्य वल से सुसज्जित प्रयोगशालाएं हैं ।
• जीवाणु , विषाणु, कवक एवं कीट की पहचान एवं निदान हेतु प्रयोगशाला, आनुवंशिक शुद्धता की जाँच के लिए आणविक प्रयोगशाला, विच्छेदन यंत्र , हवा, पानी , पोषण माध्यम एवं उत्तक में सूक्ष्मजीव की मात्रा की जाँच के लिए सूक्ष्मजीव प्रयोगशाला है।
• मातृ पौधे की पहचान बनाये रखने, रोग की जांच, आनुवंशिक सच्चाई, प्रसारण क्रम एवं माध्यम तथा सोमैक्लोनल भिन्नता को अलग करने के लिए प्रत्येक ग्रुप को लेबल लगाया जाता है,ताकि ग्राहक को उच्च गुणवत्ता का उत्पाद देने की हमारी प्रतिबद्धता एवं ग्राहक का विश्वास बना रहे ।
• पूरी उत्पादन प्रक्रिया के अंतर्गत हम कम भिन्नता, रोग रहित कंद , अच्छा अंकुरण, एक समान व उत्कृष्ट वृद्धि एवं उच्च आनुवंशिक शुद्धता की रोपण सामग्री का उत्पादन सुनिश्चित करते हैं ।
शोध एवं विकास
• जेआईएसएल परिवार का मानना है कि किसी भी तकनीकी एवं व्यवसाय की निरंतरता, नवीन खोज करने की प्रक्रिया से ही संभव है।
• कंपनी की स्थापना के बाद से ही लगातार सुधार एवं नवीन खोज की आदत अंतर्भूत मूल्य का हिस्सा रहा है। हम लगातार शोध प्रक्रिया द्वारा परंपरागत आलू बीज उत्पादन तकनीक में सुधार करने में कामयाब हुए हैं। हमारा मुख्य केंद्र बिंदु उच्च गुणवत्ता के बीज कंद , नया उत्पाद एवं प्रजाति का विकास है ।
बिक्री एवं सहायता
• जैन एयर आलू को उत्पादन काल में सीधे उठाकर ले जाने की व्यवस्था है ।
• जैन एयर आलू हवाई, समुद्री एवं सड़क मार्ग से परिवहन हेतु उपयुक्त पैकिंग में दिया जाता है ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 9971103202 और 9406802800
महत्वपूर्ण खबर: पैक्स को पांच साल में 65 हजार से बढ़ाकर 3 लाख किया जाएगा
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )