राज्य कृषि समाचार (State News)

कम पानी की खपत करने वाले ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम जैसे सिंचाई यंत्रों को बढ़ावा

27 जून 2025, भोपाल: कम पानी की खपत करने वाले ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम जैसे सिंचाई यंत्रों को बढ़ावा – देश में कई स्थान ऐसे है जहां पानी की कमी है और ऐसे में विशेषकर किसानों को सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब कम पानी की खपत करने वाले ड्रिप और स्प्रिंकल सिस्टम जैसे सिंचाई यंत्र भी मिलने लगे है, जिससे किसान आसानी से कम पानी में ही सिंचाई कर सकते है।

 यही कारण है कि राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों को “पर ड्राप मोर क्रॉप” योजनांतर्गत 75 फीसदी अनुदान पर ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम मुहैया करवा रही है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन करके ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम की स्थापना के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उद्यान विभाग बीकानेर के मुताबिक, ड्रिप क्लोन में 229.60 लाख, ड्रिप वाइड में 23.20 लाख, मिनी फव्वारा में 484.81 लाख व फव्वारा सिंचाई तकनीक हेतु 1384.05 लाख रुपए कार्य-योजना अनुसार स्वीकृत हुई हैं। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को 2121.66 लाख रुपए अनुदान का लाभ स्वीकृत कार्य-योजना अनुसार दिया जाना है। स्वीकृत कार्य-योजना के अनुसार किसानों से ऑनलाइन  आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

 75% का अनुदान

सहायक निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर तथा स्प्रिंकलर संयंत्र स्थापना पर लघु सीमांत कृषक, एससी, एसटी, महिला कृषकों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत व अन्य सामान्य कृषकों को इकाई लागत का 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापना पर न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर व अधिकतम 5 हेक्टेयर तक प्रति लाभार्थी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

जरूरी दस्तावेज

योजना   का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर कर सकते हैं। इसके लिए भूमि की नवीनतम जमाबंदी, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, बिजली बिल या जल करार प्रपत्र, मृदा एवं जल परीक्षण रिपोर्ट और पंजीकृत डीलर से प्राप्त संयंत्र का प्रोफॉर्मा इनवॉइस इत्यादि जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

ऑनलाइन आवेदन

यदि आप इस योजना  का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको अपना जन आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। अब ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन करने के बाद पत्रावली सबमिट करें ताकि चालू वित्तीय वर्ष में ही योजना का लाभ मिल सके। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान भाई राज किसान सुविधा ऐप डाउनलोड करें या संबंधित कृषि पर्यवेक्षक-सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements