पशुपालन योजनाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र सरकार का दल 4 अक्टूबर को पहुंचेगा मध्यप्रदेश
04 अक्टूबर 2024, भोपाल: पशुपालन योजनाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र सरकार का दल 4 अक्टूबर को पहुंचेगा मध्यप्रदेश – भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग का राष्ट्रीय निगरानी दल 4 अक्टूबर से मध्यप्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर रहेगा। यह दल राज्य में संचालित केंद्रीय योजनाओं के मैदानी अमल का आकलन और मूल्यांकन करेगा।
दल प्रमुख रूप से राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM), राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD) और पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) की स्थिति का जायजा लेगा। इसके साथ ही दल पशुपालकों और हितग्राहियों से सुझाव भी एकत्रित करेगा ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार किया जा सके।
डॉ. ई. रमेश कुमार, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ने जानकारी दी कि यह दल योजनाओं के मापदंडों, गुणवत्ता और उनके परिणामों का भी आकलन करेगा। इस दल में पशुपालन विशेषज्ञ और विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं, जो योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: