उपार्जन नीति का कहीं भी उल्लंघन ना हो – कलेक्टर श्री मिश्रा
07 अप्रैल 2023, धार: उपार्जन नीति का कहीं भी उल्लंघन ना हो – कलेक्टर श्री मिश्रा – गेहूँ उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था जैसे पेयजल, शौचालय, बैठक के लिये कुर्सी, टेन्ट इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपार्जन में किसानों का हित प्रभावित ना हो। साथ ही उपार्जन नीति का कहीं भी उल्लंघन ना हो। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उपार्जन समिति, खाद्य विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नापतौल विभागों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि उपार्जित किए गए गेहूं का भण्डारण शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के अनुसार हो। शासन के निर्देशानुसार जिन पंजीकृत किसानों के खसरों के सेटेलाईट इमेज में अकृषि योग्य भूमि के खसरे ( पड़त जलाशय आबादी आदि) का सत्यापन मोबाईल एप के माध्यम से मौके पर तथा गेहूँ के अतिरिक्त अन्य फसल के खसरे का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा उपार्जन पोर्टल पर 10 अप्रैल तक पूर्ण करें। उन्होंने सायलो बैग से भारतीय खाद्य निगम को गेहूं परिदान करने में हो रही लेबर की समस्या का समाधान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )