राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन, विंध्य क्षेत्र में विकास को मिलेगी रफ्तार

21 अक्टूबर 2024, भोपाल: प्रधानमंत्री ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन, विंध्य क्षेत्र में विकास को मिलेगी रफ्तार – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मध्यप्रदेश के रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है, जो यात्री और मालवाहक विमानों दोनों के लिए सेवाएं देगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य नागरिकों को सुविधाएं देना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि बीते 125 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, “विकास कार्य केवल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार नहीं है, बल्कि यह नागरिकों की सुविधा और रोजगार में भी वृद्धि कर रहा है।” वर्ष 2014 में देश में 70 एयरपोर्ट थे, जो अब बढ़कर 150 से अधिक हो चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

रीवा एयरपोर्ट से उद्योग और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में रीवा-भोपाल एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जाएगा। एयरपोर्ट से न केवल यात्री सेवाएं मिलेंगी, बल्कि मालवाहक विमानों से उद्योगपतियों को निर्यात की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 23 अक्टूबर को रीवा में एक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जिसमें औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे कृषि और खनिज आधारित उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि रीवा में शीघ्र ही अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (ICD) बनाया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

हर जिले में बनेगी हवाई पट्टीफूड इंडस्ट्री को मिलेगा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में सरकारी हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा। उज्जैन, शिवपुरी और दतिया की हवाई पट्टियों को विकसित कर एयरपोर्ट में बदला जाएगा। इसके साथ ही विंध्य क्षेत्र में फूड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे।

Advertisement8
Advertisement

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। गरीबों को उड़ान योजना के तहत केवल 999 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों को जोड़ने की परियोजना के तहत अगले साल तक विंध्य क्षेत्र के किसानों के खेतों तक नर्मदा का पानी पहुंच जाएगा।

पर्यटन और औद्योगिक विकास को मिलेगा प्रोत्साहन

रीवा क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के प्रयास भी तेज होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि व्हाइट टाइगर की वापसी के साथ मुकुंदपुर सफारी क्षेत्र को नई पहचान मिली है। अब एयरपोर्ट के जरिए पर्यटन को और गति मिलेगी। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह एयरपोर्ट विंध्य के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने रीवा-भोपाल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रीवा एयरपोर्ट की सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement