राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद्य विभाग का पूर्ववर्ती आदेश निरस्त, उपार्जन केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीदी

28 मार्च 2023, भोपाल । खाद्य विभाग का पूर्ववर्ती आदेश निरस्त, उपार्जन केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीदी – अपर  सचिव ,खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा कल 27 मार्च को उपार्जन केंद्रों पर गेहूं में नमी अधिक आने का कारण बताकर प्रदेश के चार संभागों के जिलों के किसानों से उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की खरीदी को 28 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि के लिए स्थगित करने का जो आदेश जारी किया गया था ,उसे आजउसे  तत्काल प्रभाव से  निरस्त करते हुए उक्त अवधि में उपार्जन केंद्रों पर निर्बाध रूप से गेहूं की खरीदी पूर्ववत करने के आदेश जारी किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा कल 27 मार्च को एक आदेश जारी किया गया था , जिसमें प्रदेश में असामयिक वर्षा के कारण प्रदेश के चार संभागों  इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम  संभागों के जिलों में समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु आ रहे गेहूं में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण एफएक्यू के निर्धारित मापदंड का नहीं होने से उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की खरीदी को 28 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित किया गया था। जिसे अब पुनः बहाल कर दिया गया है। किसान अब इस निरस्त की गई अवधि में समर्थन मूल्य पर अपने गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बेच सकेंगे।

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

Advertisements