राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

उप संचालक पशुपालन ने किया आकस्मिक निरीक्षण

22 जनवरी 2025, छिंदवाड़ा: उप संचालक पशुपालन ने किया आकस्मिक निरीक्षण – उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने गत दिनों विकासखंड चौरई के नगर परिषद चांद के शासकीय पशु चिकित्सालय चाँद व पशु औषधालय बासखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान संस्था प्रभारी को विभागीय सभी लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

उप संचालक डॉ.पक्षवार ने ग्राम दिलावर मोहगांव की कामधेनु गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान 105 गौवंश उपलब्ध पाए गए  । 72 बोरी सुदाना व एक ट्रक भूसा पाया गया। गौशाला द्वारा गौशाला में निर्मित खाद का 25500 रुपये एवं मक्का 21000 रुपये का विक्रय किया गया। गौशाला परिसर में फलदार पौधे जैसे अमरूद, आम जामुन, कटहल एवं आंवला तथा नेपियर घास लगाई गई है।

डॉ.पक्षवार ने पानी के टांके की सफाई करने तथा गोबर खाद की नीलामी करने व भूसा गोदाम के गेट को लगाने के निर्देश दिए । गौशाला को स्वावलंबी बनाने के लिये गोबर से गौकाष्ट एवं गौमूत्र से प्रोडक्ट बनाने के भी निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान डॉ.वंदना मरकाम, श्री एफ.एल.माहोरे, श्री एस.पी. धुर्वे व श्री राम प्रसाद धुर्वे उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements