राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी वर्षा की संभावना

30 जुलाई 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं- कहीं; रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में  मौसम  मुख्यतः शुष्क रहा । मप्र के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज़ हवाएं चलीं।1 जून से 30 जुलाई तक की अवधि में मप्र में दीर्घावधि औसत से 9 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 2% अधिक और पश्चिमी मप्र में औसत से 16 % अधिक वर्षा हुई है। पश्चिमी मप्र के खरगोन में सर्वाधिक 86 मिमी वर्षा हुई ।

मानसून की स्थिति – मानसून ट्रफ जैसलमेर, अजमेर, ग्वालियर, चुर्क, बालासोर से होते हुए दक्षिण -पूर्व की ओर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। झारखंड के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण  की ओर झुकाव के साथ सक्रिय है।  दक्षिण गुजरात से लेकर केरल तटों तक मध्य समुद्र  तल पर अपतटीय  ट्रफ अवस्थित  है l

Advertisement
Advertisement

 पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, डिंडोरी , जबलपुर,छिंदवाड़ा, सिवनी , मंडला, बालाघाट, दमोह और पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात / झंझावात  के साथ  भारी वर्षा  (64.5 – 115.5  मि .मी.) होने की संभावना है। इसके अलावा  ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना जिलों में कहीं -कहीं , खरगोन  , बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन , मंदसौर, नीमच, गुना, सिंगरौली , सीधी, रीवा,मऊगंज, सतना, नरिसंहपुर,  पन्ना , छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और  मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर , बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, आगर, अशोकनगर,शिवपुरी, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, मंडला,दमोह, सागर जिलों में अनेक स्थानों पर तथा भोपाल, विदिशा , सीहोर ,  देवास, शाजापुर, अनुपपुर, शहडोल,  उमरिया  जिलों में अधिकांश स्थानों पर  वर्षा  या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। शेष जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात /झंझावात की संभावना है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement