राज्य कृषि समाचार (State News)

पीएम मित्र पार्क मालवा- निमाड़ क्षेत्र के किसानों लिए बड़ी उपलब्धि  

04 सितम्बर 2025, इंदौर: पीएम मित्र पार्क मालवा- निमाड़ क्षेत्र के किसानों लिए बड़ी उपलब्धि – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को डोल ग्यारस की शुभकामनाएं दी । साथ ही उन्होंने धार जिले के बदनावर में स्थापित होने वाले पीएम मित्र पार्क की भी बधाई दी है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि इस पार्क से एक लाख रोजगार प्रत्यक्ष रूप से तथा दो लाख रोजगार अप्रत्यक्ष रूप से निर्मित होंगे। इस दृष्टिकोण से यह अत्यंत महत्वपूर्ण उद्योग होगा। इससे मालवा- निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों सहित इससे जुड़े व्यवसायियों के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि पीएम मित्र पार्क दो हजार एकड़ क्षेत्र का बड़ा प्रोजेक्ट है। यह आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खण्डवा आदि समूचे कपास उत्पादक क्षेत्र की दृष्टि से बड़ा वस्त्र उद्योग का केंपस बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की स्वयं की योजना है, जिसको मध्यप्रदेश सरकार ने बाकी राज्यों की तुलना में सबसे तेज गति से भूमिपूजन लायक बनाया है। उन्होंने बताया कि आज कई सारे देश और दुनिया के वस्त्र उद्यमियों के साथ इस योजना को शेयर भी किया गया है। इससे बड़े पैमाने पर उद्यमी यहां आएंगे, मध्यप्रदेश से जुड़ेंगे और स्थानीय नागरिकों को रोजगार देंगे। युवा, गरीब, मजदूर किसान इन सभी की जिंदगी की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो अभियान चलाया जा रहा है, यह उसी सिलसिले की एक बड़ी कड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारा समय अब वापस लौट रहा है, हमारे चारों और कारखानों की बयार आ रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्टेट प्रेस क्लब की एआई पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन भी किया।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार देर शाम अल्प प्रवास पर इंदौर एयरपोर्ट आये। इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी से भेंट कर एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु के पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की घटनाएं न हो एवं मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिले, इस हेतु समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा।  इस गंभीर घटना एवं लापरवाही की प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य मंत्री स्तर से उच्च स्तरीय जाँच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।    इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़ और श्री गोलू शुक्ला, श्री सुमित मिश्रा, श्री श्रवण सिंह चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement