बुल की शक्ति से जुताई आसान
भोपाल। भारत के नं. 1 ब्लेड निर्माता बुल एग्रो इम्प्लीमेन्टस कोयम्बटूर ने अपने शक्तिशाली रिवर्सिबल प्लाऊ प्रस्तुत किये हैं। ये हाइड्रोलिक रवर्सिबल प्लाऊ हैं जो शक्ति में बेजोड़ हैं।
बुल एग्रो के प्लाऊ में हेवी ड्यूटी हाइड्रोलिक सिलेण्डर का इस्तेमाल किया है। इनका निर्माण बोरोन स्टील धातु से किया गया है, जिससे मिट्टी की पल्टी आसानी से हो जाती है। इसके द्वारा 10 से 14 इंच तक गहरी जुताई की जा सकती है।
ट्रैक्टर में ईंधन खपत अधिक नहीं होती क्योंकि ब्लेड पैना और पीछे की तरफ घुमावदार मोल्ड बोर्ड होता है। जिसके कारण मिट्टी आसानी से पलटती जाती है। इसके शाफ्ट एवं आर्म उच्च गुणवत्ता के तथा मजबूत होते हैं। बुल एग्रो ने बेहतर ग्राहक सेवा के लिये मध्यप्रदेश में सुदृढ़ विक्रेता नेटवर्क स्थापित किया है। बुल एग्रो के उत्पादों ब्लेड, रोटावेटर एवं रिवर्सिबल प्लाऊ की अधिक जानकारी के लिये वितरक मे. स्वामी इंटर प्राइजेज से मो. नं.: 9893020964 पर संपर्क किया जा सकता है।