राज्य कृषि समाचार (State News)

सनावद की तर्ज़ पर इंदौर के किसानों को भी भुगतान किया जाए

17 जुलाई 2024, इंदौर: सनावद की तर्ज़ पर इंदौर के किसानों को भी भुगतान किया जाए – सनावद मंडी के फरार व्यापारी की तरफ बकाया 4 करोड़ से अधिक की राशि के भुगतान का आदेश जब से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिया है, इंदौर क्षेत्र के उन 186 किसानों की भी उम्मीद जगी है, जिनकी गेहूं फसल को मंडी के पंजीकृत व्यापारियों द्वारा खरीदा गया था और बाद में वे फरार हो गए। पीड़ित किसान पिछले 4 -5 साल से अपना करीब 2.73 करोड़ रु का भुगतान पाने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं। इसे लेकर किसानों ने मंगलवार को राज्य कृषि विपणन बोर्ड के इंदौर स्थित आंचलिक कार्यालय में सहायक उप संचालक को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान एवं मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री बबलू जाधव ने कृषक जगत को बताया कि करीब 4  वर्ष पूर्व इंदौर की मंडी में पंजीकृत पांच व्यापारिक फर्मों द्वारा 186 किसानों से करीब 2.73 करोड़ का गेहूं खरीदा गया था और बाद में इन फर्मों के मालिक किसानों को बग़ैर भुगतान किए परिवार सहित  फरार हो गए थे । तब से अपना भुगतान पाने के लिए किसान भटक रहे हैं। फरार आरोपियों की संपत्ति मंडी समिति ने अटैच कर रखी है,  फिर भी अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। इसे लेकर प्रदेश के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी  मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है तथा मंडी निधि से भुगतान के सिफारिश भी की है। इंदौर कलेक्टर ने भी दो बार राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। लेकिन भुगतान अभी भी लंबित है। सनावद के मामले में किसानों के बकाया भुगतान को मुख्यमंत्री ने मंडी निधि से करने का आदेश दिया है, तब से इंदौर के किसानों की भी उम्मीद जगी है, कि उनका भी भुगतान हो जाएगा ।  इसी आशा के साथ किसानों ने मंगलवार को राज्य कृषि विपणन बोर्ड के इंदौर स्थित आंचलिक कार्यालय में सहायक उप संचालक अनुपमा जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान की अपनी मांग दोहराई ।

 उल्लेखनीय है कि सनावद मंडी में पंजीकृत  एक व्यापारी द्वारा क्षेत्रीय किसानों से  4 करोड़ से ज्यादा  का चना  खरीदा था और  व्यापारी ने किसानों को भुगतान नहीं किया और फरार हो गया था।  इस मामले में सनावद विधायक श्री सचिन बिरला के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने संबंधित  किसानों को मंडी निधि से इस राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं ।मुख्यमंत्री से संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है कि सनावद की तर्ज़ पर इंदौर के किसानों को भी उनका गेहूं का बकाया भुगतान  किया जाए , ताकि इन किसानों को भी राहत मिल सके। ज्ञापन     सौंपने के दौरान श्री रामस्वरूप मंत्री , श्री चंदन सिंह बड़वाया, श्री शैलेंद्र पटेल, श्री अंकित,श्री गोकुल ,श्री लालचंद और श्री अमित  सहित कई किसान  उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement