किसानों को गेहूं खरीदी का भुगतान समय पर किया जाए- संभागायुक्त
08 अप्रैल 2025, इंदौर: किसानों को गेहूं खरीदी का भुगतान समय पर किया जाए- संभागायुक्त – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में गेहूं उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री डी.एस. रणदा, जिला खाद्य नियंत्रक श्री एम.एल. मारू, मण्डी बोर्ड की संयुक्त संचालक श्रीमती प्रवीण चौधरी, कृषि विभाग से श्रीमती नम्रता गुरनानी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने इंदौर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, भण्डारण, परिवहन आदि की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीदी केंद्र पर सभी आवश्यक इंतजाम रखें। सभी किसान 9 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा लें, यह सुनिश्चित करें। बैठक में श्री सिंह कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भुगतान समय पर किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। खरीदे गए गेहूं का तत्काल परिवहन करते हुए सुरक्षित भण्डारण किया जाए । परिवहन व्यवस्था की रोजाना मॉनिटरिंग करें। गेहूं खरीदी केन्द्रों पर आने वाले सभी किसानों के लिए पेयजल, शौचालय, छाया आदि आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: