समितियों को बीज का भुगतान शीघ्र हो
प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ की मांग |
भोपाल। प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ ने नई बीज नीति बनाने की मांग करते हुए कहा कि सहकारी समितियों को संघ द्वारा प्रदाय किया गया बीज का भुगतान शीघ्र कराया जाए।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष श्री गिरीराज सिंह ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री समृद्धि योजना के तहत वर्ष 2017-18 में गेहूं, चना, मसूर बीज पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी शीघ्र करें क्योंकि कुछ जिलों के बीज उत्पादक कृषकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर दी गई है। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में बीज उत्पादक संघ 51 हजार बीज उत्पादक कृषकों का एक मजबूत संगठन बन गया है जिसके कारण राज्य में प्रमाणित बीजों की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि हाल ही में कृषक बीज उत्पादक संघ का चुनाव करवाकर नयी कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी चयनित किये गए हैं। बैठक के दौरान संघ के उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह गौड़, सचिव श्री राजसिंह रघुवंशी, कोषाध्यक्ष श्री विवेक पाटीदार, मीडिया प्रभारी श्री विक्रम तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।