फसल लागत कम करती प्राकृतिक खेती
2 अगस्त 2022, झाबुआ । फसल लागत कम करती प्राकृतिक खेती – प्रकृति के निकट रहने वाले जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती के सिद्धांत और व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा ग्रामों में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि श्री एन. एस. रावत एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री गौरी शंकर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, आत्मा तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक के सहयोग से प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में गोबर, गौमूत्र, गुड़, बेसन, चूना, सजीव मिट्टी, नीम, करंज, धतूरा, सीताफल आदि से जीवामृत,घनामृत, बीजामृत,घनजीवामृत, ब्रम्हास्त्र,नीमास्त्र आदि प्राकृतिक खेती के विकल्पों का निर्माण एवं फसलों, खेतों में उपयोग करने के तरीके भी बताए जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण खबर:सोयाबीन मंडी रेट (01 अगस्त 2022 के अनुसार)