नरसिंहपुर में किसानों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
04 दिसंबर 2024, नरसिंहपुर: नरसिंहपुर में किसानों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न – केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र इंदौर द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कीटनाशक निगरानी प्रणाली- एनपीएसएस प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिले के 10 प्रगतिशील किसान एवं कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित में एनपीएसएस मोबाइल एप व इसके लाभ और आईपीएम एप पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
जिले में सभी फसलों पर लगातार कृषि विज्ञान केन्द्र एवं मैदानी कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उप संचालक कृषि श्री उमेश कुमार कटहरे ने बताया कि राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली- एनपीएसएस कृषि और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य भारत में कीट निगरानी और प्रबंधन में बदलाव लाना है। एनपीएसएस फसलों को कीटों के हमलों से बचाने व आर्थिक नुकसान को कम करने में महत्वपूर्ण है। मोबाइल एप के लिए राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली- एनपीएसएस उपयोगकर्ता मेनुअल एनपीएसएस मोबाइल एप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से काम कर सकता है, ताकि फील्ड स्टाफ और किसानों द्वारा खेतों में काम किया जा सके। इससे किसानों को कीट/ रोग के प्रबंधन हेतु समय पर विशेषज्ञ सलाह प्राप्त करने में मदद मिलती है। इस एप को एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। एआई आधारित प्रणाली अपलोड की गई छवि का विश्लेषण करेगी। उपलब्ध डेटाबेस का उपयोग करके कीट की पहचान करेगी और पहचाने गए कीट के कारण होने वाले लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान कर प्रभावी कीट नियंत्रण के लिए एकीकृत कीट प्रबंधन अंतर्गत सुझाव भी देगी।
प्रशिक्षण के दौरान सह वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री अवेन्द्र कुमार यादव, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री हेमन्त कुमार आर्य, प्रभारी अनु. कृषि अधिकारी नरसिंहपुर श्रीमती शिल्पी नेमा, सहायक संचालक कृषि व नोडल अधिकारी एनपीएसएस श्रीमती सुनीता मवासे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती उषा पचौरी व कृषि विस्तार अधिकारी और प्रगतिशील कृषक मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: