उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने नवाचारों पर दिया विशेष जोर
24 मार्च 2025, विदिशा: उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने नवाचारों पर दिया विशेष जोर – जिले के किसानों को खेती-बाड़ी के क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों की जानकारी सुगमता से मिल सके इसके लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत गत दिनों दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण,सेमिनार, कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ,विभागीय अधिकारी , कृषि वैज्ञानिक एवं कृषक उपस्थित थे।
प्रशिक्षार्थियों को कृषि वैज्ञानिकों ने आधुनिक कृषि के साथ साथ उद्यानिकी, पशुपालन व दुग्ध उत्पादन क्षेत्रों में कैसे अपने आपको श्रेष्ठ बनाए इसके लिए क्या करें, क्या ना करें सहित अन्य बिंदुओं की प्रायोगिक जानकारी देते हुए किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान कृषि बोली में किया । श्री टंडन ने किसानों से कहा कि यहां जो जानकारी दी जा रही उसे अपने खेतों में उपयोग करें विदिशा जिला जिस प्रकार गेहूं उत्पादन के लिए जाना जाता है, ठीक वैसे ही उद्यानिकी और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ख्याति हासिल करें।केंद्र और राज्य सरकार का यही उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़े उन्होंने नगदी फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन लेने का आग्रह किया। श्रीमती रघुवंशी ने उद्यानिकी फसलों से होने वाले मुनाफे को रेखांकित करते हुए किसानों से उद्यानिकी फसलों को अधिक से अधिक लेने का आह्वान किया।
उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री जी गिरवाल ने सेमिनार आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित कर विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रक्रिया खासकर ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की विधि से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र में लगातार दो दिन तक चले उक्त कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ.विनोद कुमार गर्ग के अलावा कृषि वैज्ञानिक डॉ.आराधना कुमारी डॉ.प्रीति चौहान ने उद्यानिकी फसलों की नई -नई तकनीकों के बारे में जानकारी कृषकों को दी और उनसे होने वाले मुनाफे को बताया एवं तत्संबंध में किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान कर उद्यानिकी फसलों की ओर अभिप्रेरित किया । इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य श्री लखन सिंह कुशवाह , किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपेड़िया, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक डॉ.नरेंद्र कुमार शुक्ला, के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, विकासखण्डों से आए कृषक गण,मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्री गिरवाल ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: