राज्य कृषि समाचार (State News)

किस्त वितरण समारोह में कृभको की भागीदारी

15 जुलाई 2024, खरगोन: किस्त वितरण समारोह में कृभको की भागीदारी – किसान सम्मान निधि वितरण के तहत बड़वाह के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि कृषि सेवा केन्द्र में वृहद किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक बड़वाह श्री सचिन बिरला, एसडीएम बड़वाह श्री प्रताप सिंह अगसिया, तहसीलदार बड़वाह श्री शिवराम कनासे, नायाब तहसीलदार श्री विजय चौहान, वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री बी. एस. सेंगर, मंडी सचिव बड़वाह प्रभारी श्री पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृषक भारती सेवा केंद्र, बड़वाह प्रभारी श्री अनुराग ने किया।

एसडीएम द्वारा बड़वाह तहसील में किसानों को मिलने वाली धनराशि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। तहसीलदार महोदय के द्वारा जिन किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के लिए आधार लिंक नहीं है उसको शत प्रतिशत पूरा करने का आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकार श्री सेंगर द्वारा किसानों को कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने भाग लिया। आभार श्री आशीष करोड़ा क्षेत्रीय प्रतिनिधि खरगोन के द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements