राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से

24 नवम्बर 2023, विदिशा: विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से – विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर जिले के दो उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी कार्य 1 दिसंबर से शुरू होकर 24 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य व्यवस्थित निर्विघ्न रूप से संपन्न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि विदिशा जिले में 1 दिसंबर से धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिले के दो उपार्जन केंद्रों पर खरीदी कार्य 19 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। धान उपार्जन हेतु  पंजीकृत किसानो के द्वारा विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग का कार्य शुक्रवार 24 नवंबर 2023 से प्रारंभ होगा। 

धान का समर्थन मूल्य 2183 रु – कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि अच्छी औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) के धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल  घोषित किया गया है। विदिशा जिले में धान का समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु नोडल एजेन्सी  विपणन सहकारी संस्था मर्यादित के द्वारा किया जाएगा। विदिशा जिले  की  दो  तहसीलों  में एक-एक उपार्जन केन्द्र संचालित किया जाएगा जिसमें विदिशा तहसील में स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन गोदाम मेला परिसर में तथा शमशाबाद तहसील में कृष्णा न्यूट्रीमेंटस 16, महानीम चौराहा, शमशाबाद में उपार्जन किया जाएगा। धान उपार्जन कार्य सप्ताह के पांच दिन प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक किया जाएगा। तौल पर्ची सांय 6 बजे तक जारी की जाएगी। सप्ताह के शेष दो दिन शनिवार एवं रविवार को शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण व लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन, वापसी का निराकरण किया जाएगा। गोदाम स्तर पर गुणवत्ता परीक्षण में पाए जाने वाले नॉन एफएक्यू स्कंध का भण्डारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम, केप पर नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में पंच दिवस से अधिक गोदाम, केप पर भण्डारण नहीं किया जाएगा। एफएक्यू के अनुरूप उपार्जन का दायित्व संबंधित उपार्जन केन्द्र चलाने वाली संस्था का होगा।  कृषकों  को स्लॉट बुकिंग के माध्यम से नियत उपार्जन केन्द्र, तिथि या दिनांक को ही यथा संभव उपज लाकर तौल कराने की कार्यवाही की जाएगी, ताकि  केंद्रों  पर अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।

Advertisement
Advertisement

दस्तावेज – कृषकों  को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केन्द्र प्रभारी को जिन दस्तावेजों की छायाप्रति जमा करनी है उनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी, सिकमीदार किसानों के सिकमी अनुबंध, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंट आउट तथा मोबाइल एप से पंजीयन कराने वाले  कृषकों को खसरा ऋण पुस्तिका की छाया प्रति इत्यादि शामिल है,का मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जाएगा  ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement