राज्य कृषि समाचार (State News)

गुना में हर रविवार को लगेगा ‘जैविक हाट बाजार’

04 नवंबर 2025, गुना: गुना में हर रविवार को लगेगा ‘जैविक हाट बाजार’ –  जिला प्रशासन गुना द्वारा उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग के सहयोग से  गत दिनों शास्त्री पार्क सब्जी मंडी में “जैविक हाट बाजार” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्र. सीएमओ सुश्री मंजूषा खत्री उपस्थित रहीं।

कलेक्टर श्री कन्याल ने हाट बाजार का निरीक्षण करते हुए किसानों से सीधे बातचीत की। इस दौरान कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने हाट बाजार के किसानों से बातचीत कर जैविक फल एवं सब्जियां भी खरीदे। उन्होंने विक्रेताओं से उत्पादों की गुणवत्ता एवं उनकी बिक्री व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

यह जैविक हाट बाजार अब प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य जिले के किसानों द्वारा उत्पादित जैविक फल, सब्जियां, अनाज, मसाले एवं अन्य कृषि उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाना है। इससे किसानों को उचित मूल्य प्राप्त होगा और उपभोक्ताओं को शुद्ध, ताजे एवं रसायन-मुक्त उत्पाद मिल सकेंगे। यह पहल किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करेगी और नागरिकों में जैविक उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी।हाट बाजार में कृषि विभाग द्वारा भी विभिन्न जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु स्टॉल लगाए गए।  इस दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने जिले के सभी नागरिकों, उपभोक्ताओं एवं किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि सभी अधिक से अधिक संख्या में जैविक हाट बाजार में शामिल होकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture