अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
20 जून 2025, इंदौर: अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट – मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; उज्जैन सागर संभागों के जिलों में अनेक ̾थानों पर; भोपाल, इंदौर,नर्मदापुरम , ग्वालियर , चंबल, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। धार, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, पन्ना , रीवा, मऊगंज, सिंगरौली और छतरपुर जिले में भारी बारिश हुई।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े मि मी ) – अजयगढ़ 82.6, हनुमना 82.2, मंदसौर 82.0, सैलाना 80.0, खालवा 78.0, नईगढ़ी 75.0, सिंगरौली 74.8, उमरबन 74.0, पिपलोदा 72.0, भावगढ़ 71.0, संजीत 70.0, ब्यावरा 70.0, पोहरी 68.0, बड़ा मलहेरा,64.4, जावद 64.0, चंदेरी 62.0, बिजाडांडी 61.3, मेघनगर 61.0, बुधनी 58.0, मेहंदवानी 57.4, नमŊदापुरम 56.8, गोरमी 56.0, मऊ 55.5, चाचौड़ा 54.0, रामा 53.2, बमोरी 53.0, मनासा 49.0, मंडला 48.2, घाटीगांव 48.1, उदयपुरा 46.0,थांदला 44.6, महू 44.0, नीमच 44.0, सुल्तानपुर 44.0, नरवर 44.0, मुरैना 41.6, रतलाम 41.0, कट्ठीवाड़ा 40.0, धुंधड़का 40.0, नारायणगंज 38.4, भाभरा 38.0, डिंडोरी 37.2, पन्ना 37.2, पोरसा 37.0, निवास 36.4, झाबुआ 35.6, अलीपुर,35.0, खि लचीपुर 35.0, सि रमौर 35.0, बीरपुर 35.0, बदरवास 35.0, हर्रई 34.6, सिंहावल 34.0, अंबाह 33.8, मऊगंज 33.2, नसरुल्लागंज 32.0, ग्वालियर 31.8, शाहपुरा- डिंडोरी 31.2, नैनपुर 30.8, भानपुरा 30.8, देवेंद्र नगर 30.0, जवा 30.0, सेमरिया 30.0, बाजना 29.0, वि जयपुर 29.0, पचोर 28.2, कराहल 28.2, पीथमपुर 28.0, बड़वाह 28.0, करेली 28.0, जीरापुर 28.0, केवलारी 28.0, मुलताई 27.4, आरोन 27.0, मझगांव 26.3, अटेर 26.2, ईसागढ़ 25.0, रावटी 25.0 और सिरोंज में 25.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसमी परिस्थितियां – दक्षिण – पश्चिम मानसून आज 20.06.2025 को भिंड और मऊगंज जिलों में उत्तरी मध्य प्रदेश के शेष भागों में आगे बढ़ गया है l आज दक्षिण – पश्चिम मानसून ने पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है । दक्षिण – पश्चिम मानसून बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों , पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों ,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों और लद्दाख के कुछ हिस्सों आगे बढ़ गया है। एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर गुजरात क्षेत्र तक उत्तरा पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण के पार मध्य समुद्र तल से करीब साढ़े तीन किमी ऊपर ट्रफ बनी हुई है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में कहीं – कहीं अति भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में / वज्रपात / झंझावात और 40-50 किमी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। जबकि नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुर कलां, शहडोल, डिंडोरी , नरसिंहपुर , छिंद वाड़ा, पन्ना , दमोह और सागर जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: