मंदसौर मंडी में प्याज़ 400 से 930 रु प्रति क्विंटल तक बिक रहा
20 मई 2023, मंदसौर: मंदसौर मंडी में प्याज़ 400 से 930 रु प्रति क्विंटल तक बिक रहा – किसी अख़बार में ‘प्याज़ के नहीं मिल रहे सही दाम, फेंक रहे किसान, खा रही गाय ‘ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में सचिव, कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंडी समिति मंदसौर में प्याज़ की प्रतिदिन 1500 से 1700 बोरी के लगभग आवक हो रही है। जिसमें उच्चतम भाव 930 रू. प्रति क्विं. एवं मॉडल भाव 400 रू. प्रति क्विं. तक अच्छी क्वालिटी के प्याज़ आज भी बिक रहा है। प्याज़ की क्वालिटी खराब होने के कारण व्यापारी क्रय करने को भी तैयार नहीं होने की स्थिति में प्याज़ के न्यूनतम भाव 80 रु. प्रति क्विं. तक भी बिक रहे हैं एवं अत्यंत खराब क्वालिटी के प्याज़ होने के कारण व्यापारी उसे क्रय नहीं कर पा रहे हैं ।
मंडी प्रांगण में क्रेता व्यापारियो से चर्चा करने पर बताया गया है कि नासिक में प्याज़ की पैदावार अच्छी एवं क्वालिटी भी अच्छी होने के कारण तथा मंदसौर, नीमच एवं रतलाम जिले के प्याज़ की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण क्रय केंद्रों पर मांग कम होने के कारण प्याज़ के भावों में कमी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )