राज्य कृषि समाचार (State News)

उपार्जन केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर दिया नोटिस

16 अप्रैल 2025, सागर: उपार्जन केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर दिया नोटिस – सेवा सहकारी समिति बंडा अंतर्गत सौरई, भेडाखास एवं विपणन समिति सागर के द्वारा उपार्जन नीति के निर्देशानुसार खरीदी न करने के कारण कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा खरीदी से प्रतिबंध करने /ब्लैकलिस्ट की कार्यवाही करने  एफआईआर  दर्ज करने हेतु नोटिस जारी किए गए ।

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर  गेहूं  उपार्जन के लिए संचालित प्राथमिक साख सहकारी समिति सोरई तहसील बंडा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भेड़ाखास बंडा एवं मंडी गोदाम एम-2 मंडी सागर में प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।  उपार्जन केन्द्र का संयुक्त निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी बण्डा, भाखानि के गुणवत्ता नियंत्रक, उप संचालक कृषि, शाखा प्रबंधक म.प्र. लाजिस्टिक्स सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि किसानों से उपार्जित किए गए गेहूँ की बोरियों पर किसान कोड अंकित नहीं थे। साथ ही गेहूँ की छनाई के लिए कोई यांत्रिक उपकरण का उपयोग नहीं किया जा रहा था। गेहूँ में मापदंडों से अधिक विजातीय तत्व पाए गए। इसके अलावा, किसानों के बैठने, छाया और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा  सैम्पल  भी लिए गए।

इन अनियमितताओं के मद्देनजर प्राथमिक साख सहयोगी समिति सोरई के प्रबंधक और केन्द्र प्रभारी, विपणन समिति सागर के समिति प्रबंधक और केन्द्र प्रभारी एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भेड़ाखास बंडा के समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि उपार्जन नीति के उल्लंघन के लिए समिति को उपार्जन कार्य से पृथक करने, ब्लैकलिस्ट करने, पुलिस अभियोजन की कार्यवाही तथा अर्थदंड आरोपित करने पर विचार किया जा रहा है कलेक्टर द्वारा समिति से 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements