राज्य कृषि समाचार (State News)

सेक्स सॉरटेड सीमन की नई दरें निर्धारित

सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए 100 रुपये

8 मई 2023, भोपाल सेक्स सॉरटेड सीमन की नई दरें निर्धारित – पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि विभाग ने कृत्रिम गर्भाधान से बछिया पैदा करने की नई तकनीक (सेक्स सीमन) की नई दर निर्धारित की है। वर्तमान में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन से प्राप्त अनुदान राशि के फलस्वरूप प्रदेश के सभी श्रेणी के पशुपालकों के लिए सेक्स सॉरटेड सीमन की नई दर 100 रूपये निर्धारित की गई है। इस तकनीक से केवल बछिया का ही जन्म होता है। दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होने के साथ नर बछड़ों की संख्या बढऩे पर अंकुश लगता है।

राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सेक्स सॉरटेड सीमन की दर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के पशुपालकों के लिए 400 रूपये प्रति स्ट्रा तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पशुपालकों के लिए 450 रूपये प्रति स्ट्रा निर्धारित की गई थी।

Advertisements