राज्य कृषि समाचार (State News)

राष्ट्रीय सहकार मेले का हुआ उद्घाटन- शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता ने किया मेले का विजिट

22 मई 2024, जयपुर: राष्ट्रीय सहकार मेले का हुआ उद्घाटन- शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता ने किया मेले का विजिट – जयपुर। राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का जवाहर कला केन्द्र में उदघाटन हुआ। शासन सचिव, सहकारिता श्री मती शुचि त्यागी एवं रजिस्ट्रार श्री मती अर्चना सिंह की उपस्थिति में सहकारी समितियों की महिला समूहों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मसाला मेले का अगाज हुआ। जयपुर वासियों की पहली पसन्द बन चुका है, शहरवासी इसका बेसब्री से इन्तजार करते हैं। सहकारिता विभाग 20 वर्षों से अधिक समय से एक ही प्लेटफा र्म पर गुणवत्ता पूर्ण मसाले जयपुर वासियों के लिए उपलब्ध करा रहा है।

मेले में तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल, पंजाब एवं बिहार की सहकारी संस्थाओं सहित अन्य सहकारी समितियों की 119 स्टॉअल पर उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। इससे जयपुरवासियों को एक छत के नीचे विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट उत्पाद मिल सकेंगे। प्रति स्पर्धा के युग में लोगों का सहकारी उत्पादों पर विश्वास बढ रहा है।

शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार ने मेले में सहकारी संस्थाओं की स्टॉल का दौरा किया तथा उनके द्वारा जयपुर वासियोंके लिये लाये गये विशिष्ट मसाला उत्पादों की जानकारी प्राप्त की । मेले में केरल एवं तमिलनाडु की सहकारी समितिओं की ओ से मिर्ची के चिल के लिये र्ष ओर से हल्दी , मि र्ची , ना रि यल तेल, केरल चि प्स, मसा ले, नमकी न सहि त कई वि शि ष्ट उत्पा द बि क्री के लि ये आकर्षण का केन्द्र है।

इस बार राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में साबुत एवं पीसे हुए मसालों के साथ-साथ ठण्डक देने के लिये शरबत एवं ठण्डाई की विशेष उत्पाद उपलब्ध कराये गये हैं। उदयपुर भण्डार एवं राजसमन्द भण्डार द्वारा खस, पान, गुलाब आदि शरबत की वस्तृत रेंज शहरवासियों के लिये लाई गई है।

इस मौके पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम श्री राजीव लोचन शर्मा , मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार शर्मा ,अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) श्री मती शोभिता शर्मा , कॉनफैड की प्रबंध निदेशक ,श्री मती शिल्पी पांडे सहित विभाग के अधिकारी , कर्मचारी एवं सहकार जन उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

www.krishakjagat.org

www.en.krishakjagat.org

Advertisements