पीसीआरए व कृषि विश्व विद्यालय के बीच एमओयू साइन
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के मध्य एमओयू साइन हुआ। कुलपति प्रो. एस. की राव की उपस्थिति में निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एन. उपाध्याय एवं पीसीआरए के क्षेत्र निदेशक अभीजीत घोष ने एमओयू साइन करते हुए कहा कि दोनों संस्थान ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे।