एक सप्ताह पहले मध्यप्रदेश पहुंचा मानसून
20 तक पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा
14 जून 2021, भोपाल । एक सप्ताह पहले मध्यप्रदेश पहुंचा मानसून – मध्यप्रदेश में मानसून 7 दिन पहले ही प्रवेश कर गया। दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 10 जून गुरुवार को इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दोनों तरफ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बीते 10 दिन से मानसून के लगातार सक्रिय होने के कारण यह एक सप्ताह पहले आ गया है। हालांकि इसके पूरी तरह से 20 जून तक सक्रिय होने की उम्मीद है। 13-14 जून तक मानसून के इंदौर-भोपाल पहुंचने की संभावना है।