राज्य कृषि समाचार (State News)

घटिया सोयाबीन बीज वितरण पर भड़के मंत्री शिवराज, रबी की तैयारी के लिए अफसरों को दी सख्त चेतावनी

15 जुलाई 2025, विदिशा: घटिया सोयाबीन बीज वितरण पर भड़के मंत्री शिवराज, रबी की तैयारी के लिए अफसरों को दी सख्त चेतावनी – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विदिशा जिले में आयोजित दिशा समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान खरीफ सीजन में घटिया सोयाबीन बीज वितरण और बीज वितरण प्रणाली में लापरवाही को लेकर मंत्री शिवराज ने अधिकारियों की कड़ी क्लास ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर आपके पास सही आंकड़े और जानकारी नहीं है, तो किसानों की मदद कैसे होगी?”। इसेक साथ ही मंत्री शिवराज ने अफसरों से बीज वितरण से जुड़ी पूरी रिपोर्ट तत्काल मांगी।

घटिया बीज पर जताई गंभीर नाराजगी

बैठक के दौरान गंजबासौदा क्षेत्र में घटिया सोयाबीन बीज की शिकायत सामने आई। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से तीखे सवाल पूछे  कि, “कितने किसानों को बीज दिया गया? कितनी भूमि पर बोवनी होनी है? टारगेट कैसे तय होते हैं?” जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, “अधूरी जानकारी से किसानों का भला नहीं हो सकता, जवाब देना सीखिए।”

Advertisement
Advertisement

बीज वितरण और भंडारण प्रणाली पर मांगी पूरी रिपोर्ट

शिवराज ने खरीफ सीजन की समीक्षा करते हुए अफसरों से साफ कहा कि बीज वितरण और स्टोरेज सिस्टम की पूरी रिपोर्ट तुरंत पेश करें। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण बीज मिलना बेहद जरूरी है, ताकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े। अफसरों को निर्देश दिए गए कि यदि भविष्य में लापरवाही सामने आई, तो कड़ी कार्रवाई तय है।

रबी की तैयारी अभी से शुरू करने के निर्देश

खरीफ के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान ने रबी सीजन की तैयारी को लेकर भी अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने कहा कि अगले सीजन में किसानों को कोई समस्या न आए, इसके लिए अभी से ही रणनीति तैयार कर ली जाए। उन्होंने अफसरों से कहा कि काम में देर या लापरवाही नहीं चलेगी, किसानों की मदद प्राथमिकता होनी चाहिए।

Advertisement8
Advertisement

जनप्रतिनिधियों को भी दी जिम्मेदारी निभाने की सीख

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को भी चेताया और कहा, “आपका काम सिर्फ बैठकों में मौजूद रहना नहीं, जमीनी हकीकत देखना भी है। जब आप खुद निरीक्षण करेंगे, तो काम करने वाले भी ज़िम्मेदार बनेंगे।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण सड़कें और बीज वितरण जैसी योजनाओं की निगरानी करें, तभी जनसेवा का उद्देश्य पूरा होगा।

Advertisement8
Advertisement

किसानों और गांवों की सेवा ही असली राजनीति

शिवराज ने अंत में कहा, “मैं देशभर में किसानों और ‘लखपति दीदियों’ से मिल रहा हूं, उनका संघर्ष समझ रहा हूं। असली नेता वही है, जिसके दिल में सेवा की तड़प हो।” उन्होंने दो टूक कहा कि यदि अफसर और जनप्रतिनिधि ठोस नतीजे नहीं देंगे तो योजनाएं कागज़ों में ही सिमट जाएंगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement