State News (राज्य कृषि समाचार)

सहकारी समिति में खाद वितरण कार्य बाधित, जिम्मेदार अफसरों को नोटिस

Share

23 दिसम्बर 2022, कटनी: सहकारी समिति में खाद वितरण कार्य बाधित, जिम्मेदार अफसरों को नोटिस – सहकारी समिति घंटाघर में कृषकों को मंगलवार को कुछ समय तक खाद नहीं मिलने के मामले को कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल घंटाघर समिति में यूरिया उर्वरक उपलब्ध करवाया। साथ ही अल्प समय के लिए बाधित हुए खाद वितरण कार्य के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राज यशवर्धन कुरील और जिला विपणन अधिकारी श्री अमित तिवारी को इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर के जारी नोटिस में कहा गया है, कि आपकी असजगता के कारण सहकारी समिति घंटाघर में कुछ समय के लिए किसानों को खाद वितरण का कार्य बाधित हुआ है। जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है। इसलिए दोनों अधिकारियों का यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के विपरीत तथा उदासीनता प्रदर्शित करता है, जो कि मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है। दोनों अधिकारियों से दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

महत्वपूर्ण खबर: जानिए क्या है रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि; गेहूं का MSP अब 2125 ₹ प्रति क्विंटल

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *