राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में उत्पादक संगठनों की बैठक आयोजित

23 दिसंबर 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर में उत्पादक संगठनों की बैठक आयोजित – कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में  गत दिनों  संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में भारत सरकार द्वारा संवर्धित 10 हजार एफ.पी.ओ. अंतर्गत निर्मित जिले के कृषक उत्पाद संगठन की बैठक आयोजित की गई। एफ.पी.ओ. की समीक्षा 18 बिंदुओं पर की गई।

बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि केले के उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग हेतु पैकेजिंग महत्वपूर्ण होती है। उत्पादों को ओएनडीसी पोर्टल पर अपलोड करने से पहले उत्पाद की गुणवत्ता के बारे में पैकेजिंग के ऊपर पूर्ण विवरण लिखा हो तथा पैकेजिंग उत्कृष्ट स्तर की होनी चाहिये। उन्होंने निर्देशित किया कि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत पैकेजिंग यूनिट लगाकर उत्पादों की अच्छी ब्रांडिंग की जाये। प्रत्येक एफ.पी.ओ. को अपनी-अपनी क्षमता अनुसार किसी एक या दो क्षेत्र में विशिष्ट उत्पादों को लेकर बाजार में योजना बनाकर विपणन करना चाहिए। समीक्षा बैठक के दौरान  निमाड़  एफ.पी.ओ. खामनी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके एफ.पी.ओ. द्वारा 100 एकड़ में आर्गेनिक केला फसल की खेती की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

बैठक में  निमाड़ कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी खामनी के श्री प्रमोद पाटील, कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के श्री विजय राजपूत, सी.बी.बी.ओ. कृषि विकास व प्रशिक्षण संस्था के श्री किशोर माली, कृषक संगम एग्रो प्रोसेसिंग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी एमागिर्द के श्री शुभम पाटील, कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी खकनार के प्रतिनिधि श्री भास्कर महाजन, कृषि उप संचालक श्री एम.एस.देवके, उपसंचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ,उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. हीरासिंह भंवर, सहायक कृषि यंत्री, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री महावीर राय सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement