जबलपुर कलेक्टर के साथ किसान प्रतिनिधियों की बैठक 24 जुलाई को
10 जुलाई 2024, इंदौर: जबलपुर कलेक्टर के साथ किसान प्रतिनिधियों की बैठक 24 जुलाई को – जबलपुर कलेक्टर के साथ किसान प्रतिनिधियों की बैठक आगामी 24 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष क्रमांक 57 में शाम 5 बजे रखी गई है। इस आशय की सूचना उप संचालक , किसान कल्याण तथा कृषि विकास ,जबलपुर द्वारा पत्र के माध्यम से दी गई है।
बता दें कि उप संचालक , किसान कल्याण तथा कृषि विकास ,जबलपुर द्वारा कल 9 जुलाई को एक पत्र जारी कर जबलपुर कलेक्टर के साथ कृषकों की समस्याओं के संबंध में बैठक आगामी 24 जुलाई को रखे जाने की सूचना दी गई है, जिसमें समस्त अधिकारियों को जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर के तत्कालीन कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के समय में जबलपुर जिले के किसान प्रतिनिधियों की बैठक नियमित आयोजित होती रही , जिसे वर्तमान कलेक्टर द्वारा भी जारी रखा गया है ,लेकिन आचार संहिता और चुनाव के कारण कुछ माह से यह बैठक आयोजित नहीं हुई। इस बैठक को आयोजित करने का आग्रह कलेक्टर से किया गया था ,जिसे उन्होंने संज्ञान में लिया और आगामी 24 जुलाई को यह बैठक आयोजित करने की सहमति दी। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसानों को इस बैठक की तुरंत आवश्यकता थी, लेकिन अभी उन्हें 15 दिन और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: