देवास में एपीसी की बैठक से जुड़े विभागों की बैठक आयोजित
16 जून 2025, देवास: देवास में एपीसी की बैठक से जुड़े विभागों की बैठक आयोजित – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में एपीसी बैठक की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि विभाग, मंडी, उद्यानिकी, दुग्ध उत्पादन, मार्कफेड, सहकारिता, जिला सहकारी बैंक, पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसल विविधीकरण की कार्य योजना बनाये। उन्होंने फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, उन्नत बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने और खराब बीज बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने वर्ष 2024 में फसलों के क्षेत्राच्छादन एवं उत्पादन तथा खरीफ वर्ष 2025 में फसलों के क्षेत्राच्छादन एवं उत्पादन की संभावना की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर से आधुनिक कृषि यंत्र दिलवाये एवं किसानों आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को मिट्टी परीक्षण करने एवं फसल काटने के बाद नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही किसानों को रोटावेटर, स्ट्रा रीपर, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रेरित करें, जिससे किसानों की आय बढ़ सकें। किसानों को फार्म गेट एप की जानकारी दें, जिससे किसान घर बैठे अपनी फसल फॉम गेट एप पर पंजीयन कर अपनी फसल बेच सकें। जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों को कृषि के लिए ऋण के अलावा अकृषि ऋण भी दिया जाये। बैठक में एपीसी से सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने विभागीय जानकारी दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

