राज्य कृषि समाचार (State News)

मिलिये अपने क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेता से किसानों की हितैषी-योगेश इंटरप्राइजेस

मंदसौर। मार्कफेड में 41 वर्षों से अपनी सेवाएं देते हुए सेवानिवृत्त पश्चात स्थापित की फर्म के संचालक नीमच एवं मंदसौर जिले के कृषकों के बीच अपनी अलग पहचान रखते हैं। हम बात कर रहे हैं श्री आर.के. तिवारी की, जिन्होंने शासन के निर्देशानुसार शासकीय सेवा में रहते हुए स्प्रिंकलर, ड्रिप के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाई, सर्वप्रथम इस क्षेत्र के कृषकों को इन साधनों की पहचान कराई एवं उपयोग कराया। श्री तिवारी ने मंदसौर कृषि उपज मंडी परिसर में योगेश इंटरप्राइजेस फर्म स्थापित कर कृषकों से पुन: जीवंत संपर्क बनाया है। यहां सतपुड़ा सुपर फास्फेट, नागार्जुना फर्टि. एंड केमिकल्स, प्रतिष्ठा इंडस्ट्रीज, जैन इरिगेशन जलगांव के उत्पाद कृषकों को उपलब्ध कराये जाते हैं। व्यवसाय में इनका साथ पुत्र श्री राहुल का रहता है। भविष्य में यहां बीज कार्यक्रम के तहत कृषकों को उन्नत बीज उपलब्ध कराये जायेंगे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement