Uncategorized

मिलिये अपने क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेता से – सिंचाई संसाधनों में अग्रणी – रायल एग्रो

कुक्षी। मानसूनी वर्षा पर निर्भर रहने से फसलों पर संकट आना स्वाभाविक बात है। गर्मी में लगाये कपास एवं मिर्च फसल की समय पर सिंचाई आवश्यक रहती है। क्षेत्र में इन फसलों पर ड्रिप इरिगेशन से सिंचाई के रकबे में वृद्धि हुई है। धार जिले के कुक्षी में स्थित रायल एग्रो (हिन्दुस्तान मशीनरी स्टोर्स) ने इजरायल तकनीक पर आधारित सुजय इरिगेशन कंपनी की डीलरशिप लेकर क्षेत्र में मिर्च व कपास फसलों पर ड्रिप लगवाई गई है। रायल एग्रो के संचालक श्री मुरतजा कमरी ने बताया सुजय इरिगेशन कंपनी के प्रतिनिधि कृषकों के खेत में जाकर पूर्ण जानकारी देकर ड्रिप लगवाते हैं। जिससे अधिक समय तक कृषक ड्रिप का उपयोग करता है एवं भरपूर उत्पादन लेता है। कंपनी की सक्रिय भागीदारी से सुजय इरिगेशन ब्रांड बनकर उभरी है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *