मिलिए अपने क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेता से
कृष्णा एग्रो किसानों की विश्वसनीय संस्था
28 अक्टूबर 2024, खरगोन: मिलिए अपने क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेता से – ग्राम लोनारा के बाजार चौक स्थित कृष्णा एग्रो की स्थापना 2006 में श्री राधे श्याम राठौर द्वारा उर्वरक विक्रय से की गई थी। धीरे-धीरे किसानों का उनके प्रति विश्वास बढ़ता गया किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सन् 2017 से कीटनाशक भी उपलब्ध कराने लगे। स्वयं प्रगतिशील किसान होने के साथ-साथ मिर्च एवं कपास की उन्नत खेती करने में भी श्री राठौर पहचाने जाते हैं व्यवसाय में इनका सहयोग पुत्र श्री रविंद्र राठौर का रहता है जो कि क्षेत्र में रवि भैया के नाम से पहचाने जाते हैं ।
स्नातक शिक्षित श्री रविंद्र कृष्णा एग्रो का संचालन बड़ी ही कुशलता से करते हैं। अगले साल से कृष्णा एग्रो के माध्यम से चुनिंदा किसानों को सामूहिक रूप से मिर्च फसल की उन्नत खेती करवाने के लिए समूह बनाएंगे। इन कृषक समूह को उच्च कोटि का हाइब्रिड बीज से लेकर उनकी फसल का अच्छा दाम मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। श्री रविंद्र बताते हैं कि किसानों को बेहतर से बेहतर कृषि सलाह खेती में अपनानी चाहिए कुछ अलग हटकर किसान अगर आधुनिक तकनीक का उपयोग करेगा तो खेती वास्तव में उसके लिए लाभकारी साबित होगी। कृष्णा एग्रो से उर्वरकों के अलावा एग्रो लाइफ, ट्रॉपिकल, आईजीएल, बेस एग्रो लाइफ़ आदि कंपनियों के कीटनाशक उपलब्ध कराए जाते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: