राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: रायसेन में नकली खाद से भरा ट्रक पकड़ा, 92 बोरी अमानक उर्वरक जब्त

29 जुलाई 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: रायसेन में नकली खाद से भरा ट्रक पकड़ा, 92 बोरी अमानक उर्वरक जब्त – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में नकली खाद और कालाबाजारी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रायसेन जिले के ग्राम बागोद में प्रशासन और ग्रामीणों की सजगता से एक ट्रक पकड़ा गया जिसमें नकली खाद भरी थी।
जानकारी के अनुसार ट्रक में डीएपी के नाम से नकली उर्वरक भरकर गांव में लाया गया था। बड़ी मात्रा में यह खाद ग्रामीणों को बेची जा रही थी।

ग्रामीणों ने जताया शक, तुरंत दी सूचना

ग्रामीणों को खाद की गुणवत्ता पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कृषि और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को रोका गया।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

मौके पर पहुंची टीम ने ट्रक की जांच की, जिसमें कुल 92 बोरी उर्वरक पाई गईं। जांच के बाद पाया गया कि ये खाद मानकों के अनुरूप नहीं थीं। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाकर उर्वरक सहित ट्रक को जब्त कर लिया।

लैब रिपोर्ट में अमानक पाई गई खाद

भोपाल की प्रयोगशाला द्वारा की गई जांच में भी खाद के नमूने अमानक पाए गए। इससे पुष्टि हुई कि किसानों को नकली उर्वरक बेची जा रही थी।

एफआईआर दर्ज, पूछताछ जारी

इससे पहले भी 24 जुलाई को नागोद ग्राम में नकली खाद जब्त की गई थी और सलामतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वर्तमान मामले में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि नकली उर्वरक बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे खाद खरीदते समय बिल जरूर लें और किसी भी संदिग्ध सामग्री की तुरंत जानकारी अधिकारियों को दें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com