राज्य कृषि समाचार (State News)

सतना जिले में सभी पैक्स और निजी दुकानों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

06 नवंबर 2024, सतना: सतना जिले में सभी पैक्स और निजी दुकानों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता – रबी मौसम की फसलों के लिए जिले में किसानों को पर्यात मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किसानों को उर्वरकों की आपूर्ति के लिए एसडीएम सतना सिटी श्री राहुल सिलाडिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा उप संचालक कृषि मनोज कश्यप एवं कृषि विभाग के अधिकारी उर्वरकों के समुचित वितरण पर  मॉनिटरिंग  कर रहे हैं।

एसडीएम राहुल सिलाडिया ने बताया कि सतना और मैहर जिले की मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्र, थोक एवं फुटकर खाद के निजी विक्रेता और पैक्स समितियों में डीएपी और एनपीकेएस मौजूद है। मंगलवार 5 नवम्बर की स्थिति में जिले में 2122.350 मीट्रिक टन एनपीकेएस और 744.925 एमटी डीएपी खाद मौजूद है। इसके अनुसार एनपीकेएस उर्वरक में 6 डबल लॉक केन्द्रों में 354.350 एमटी, प्राइवेट 9 थोक विक्रेताओं के पास 564.750 एमटी इस प्रकार थोक विक्रय में 919.100 एमटीएनपीकेएस उपलब्ध है। वही फुटकर विक्रेताओं में मार्कफेड के 6 विक्रय केन्द्रों पर 110 एमटी, 69 पैक्स समितियों में 306.750 एमटी और 107 प्राइवेट विक्रेताओं के पास 786.300 एमटी उर्वरक मिलाकर 1203.250 एमटी एनपीकेएस उपलब्ध है।

इसी प्रकार सतना और मैहर जिले के डीएमओ के 3 विक्रय केन्द्रों पर 238.350 एमटी डीएपी, 3 प्राइवेट थोक विक्रेताओं के यहां 118.150 एमटी मिलाकर 357.150 एमटी डीएपी उपलब्ध रही। रिटेलर विक्रेताओं में डीएमओ के 5 केंद्रों पर 139 एमटी, 24 पैक्स समितियों में 141 एमटी, प्राइवेट 86 विक्रेताओं के पास 464.175 एमटी मिलाकर 744.925 एमटी डीएपी उर्वरक उपलब्ध है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 9135 मे. टन यूरिया की उपलब्धता है जबकि 9296 एमटी यूरिया का वितरण किया जा चुका है। सतना और मैहर जिले में अब तक रबी सीजन के लिए 20020 मे. टन उर्वरक वितरण किया जा चुका है जबकि 9671 एमटी उर्वरक अभी बचत में उपलब्ध है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements