राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री ने किया चंबल क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान, शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा

10 अक्टूबर 2024, मुरैना: मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री ने किया चंबल क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान, शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा –  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को चंबल क्षेत्र के सुरजनपुर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भूमि-पूजन किया, साथ ही लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दिमनी में 2 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि चंबल क्षेत्र का कोई भी हिस्सा विकास से अछूता नहीं रहेगा। डॉ. यादव ने सुरजनपुर में स्व. अमर सिंह डंडोतिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और चंबल के विकास को एक नई दिशा देने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई और परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें क्वारी नदी पर पुल निर्माण, 33/11 के.वी. सब स्टेशनों का निर्माण, और प्रमुख सड़कों का विस्तार शामिल है। साथ ही, उन्होंने बताया कि जल्द ही मुरैना से मथुरा को जोड़ने वाली सिक्स लेन सड़क का निर्माण भी शुरू होगा, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

डॉ. यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू किया गया है, जिसमें महापुरुषों और भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण की जीवन गाथाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मुरैना क्षेत्र मथुरा के नजदीक है, और यहां भगवान श्रीकृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सीएम राइज स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की और कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements